महात्मा गाँधी
महात्मा गाँधी भारत के राष्ट्रपिता है। उसका पूरा नाम मोहनदास करमचंद गाँधी है। उनके पिता का नाम करमचंद गाँधी है। उनके माता का नाम पुतलीभाई है। उनका जन्म गुजरात के पोरबंदर में हुआ था। दक्षिण अफ्रीका जाने के बाद उनके जीवन में सत्य और अहिंसा का जन्म हुआ। इस सत्य और अहिंसा के द्वारा उन्होने सन १९१५ से लेकर सन १९४७ तक भारत कि स्वाधीनता का संग्राम लड़ा तथा और उसमे विजय प्रार्पत किया। सेवा ही उनका धर्म रहा था। इसलिए जीवन का कोई क्षेत्र ऐसे नहीं था जिसमे वह पराजित रहा। गाँधी जी भारत को अपना जीवन मानता था। उन्होने हिन्दू ,मुस्लिम और एकता के लिए अपना जीवन लगा दिया था तथा भारत केलिए अपने प्राप्त दे दी।
SREELAKSHMI.K.G
VII
GR8 LAXMI
ReplyDelete